लखनऊ, मई 3 -- हिन्दुस्तान फालोअप -सीएमओ के निर्देश पर अवैध अस्पतालों को बंद करने का आदेश -तीन अस्पतालों पर नोटिस चस्पा, दो को नोटिस थमाया लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। बिना पंजीकरण अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग ने शिकंजा कस दिया है। सीएमओ ने काकोरी में अवैध रूप से चल रहे पांच अस्पतालों को बंद करने के आदेश दिए हैं। तीन अस्पतालों में नोटिस चस्पा करा दी गई है, जबकि दो को नोटिस देकर बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। बीते दिनों सीएमओ डॉ. एनबी सिंह के निर्देश पर अफसरों ने काकोरी के अस्पतालों में छापेमारी की थी। इसमें से तीन अस्पताल संचालक टीम को देखकर ताला बंदकर भाग गए थे। डिप्टी सीएमओ डॉ. एपी सिंह का कहना है कि जांच में किसी भी अस्पताल का पंजीकरण नहीं था। फायर, प्रदूषण व बायोमेडिकल वेस्ट की एनओसी तक नहीं थी। डॉ. एपी सिंह ने बताया कि ताला बंदकर भागे तीन...