लखनऊ, अप्रैल 28 -- काकोरी ब्लाक सभागार में सोमवार को आयोजित ग्राम विकास अधिकारी संघ के चुनाव में ललित गौतम को सर्वसम्मति से ब्लॉक अध्यक्ष चुना गया। बाल किशोर मौर्य को महामंत्री और संजीव कुमार को उपाध्यक्ष से नामित किया गया। पदाधिकारियों ने नाम का प्रस्ताव वीडीओ धर्मेन्द्र सिंह ने किया। संरक्षक पद पर अनिल कुमार मौर्या, कोषाध्यक्ष पद पर दीप कुमार, संगठन मंत्री पद पर सुरेंद्र सिंह, मीडिया प्रभारी के लिए धर्मेन्द्र सिंह और संयोजक पद पर दिव्य प्रताप सिंह का प्रस्ताव अध्यक्ष ललित गौतम ने रखा। इस पर भी सभी ने रजामंदी व्यक्त की। इस दौरान एडीओ (आईएसबी) दिनेश सिंह को जिला प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...