लखनऊ, सितम्बर 12 -- काकोरी बस हादसे के बाद एक-एक कर 18 घायलों को ट्रॉमा सेंटर लाया गया। अचानक गंभीर घायलों के पहुंचने से ट्रॉमा सेंटर में कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई। आनन-फानन में ट्रॉमा सीएमएस डॉ. प्रेमराज सिंह, प्रवक्ता डॉ. केके सिंह मौके पर पहुंच गए। घायलों को इलाज मुहैया कराने के लिए अतिरिक्त डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ की टीम लगा दी गई है। पांच घायलों को मृत घोषित किया गया। शव क्षति विक्षिप्त अवस्था में लाया गया। दो घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। प्रवक्ता डॉ. केके सिंह ने बताया कि शुरुआत में पांच घायलों को लाया गया। कैजुअल्टी में जांच के बाद पांचों को मृत घोषित कर दिया गया। फिर करीब आधे घंटे बाद एक-एक कर घायलों को एम्बुलेंस से लाने का सिलसिला शुरू हो गया। रात करीब साढ़े नौ बजे तक 13 और घायलों को ट्रॉमा सेंटर लाया गया। डॉक्टरों की ट...