लखनऊ, सितम्बर 12 -- काकोरी में गुरुवार को हुए बस हादसे का कारण ट्रैक्टर टैंकर में रिफ्लेक्टर न लगा होना पाया गया। इसके अलावा डिवाइडर पर लगे पौधों में रात को पानी देने के दौरान कॉशन न लगाना और घटना के समय बस की गति सामान्य से ज्यादा होने की बात भी सामने आई। सड़क की बनावट में कोई गड़बड़ी नहीं दिखी। यह जांच परिवहन आयुक्त के निर्देश पर डीटीसी की अध्यक्षता में गठित तीन सदस्यीय कमेटी ने की। काकोरी में गुरुवार शाम हरदोई से आ रही रोडवेज की बस बेहता पुल के पास ट्रैक्टर टैंकर से टकरा कर 45 फुट नीचे खाई में पलट गई थी। इस हादसे में पांच यात्रियों की मौत हो गई और 19 घायल हुए। परिवहन आयुक्त बीएन सिंह के निर्देश पर डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर (डीटीसी) राधेश्याम की अध्यक्षता में गठित जांच कमेटी में शामिल एआरटीओ प्रवर्तन राजीव बंसल और पीटीआई सूर्य प्रताप द...