लखनऊ, अगस्त 6 -- लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता काकोरी गांव के पास पांच स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने ब्रिटिश सरकार के खजाने को लूटा था ताकि क्रांतिकारी गतिविधियों के लिए रुपए की व्यवस्था हो सके। काकोरी ट्रेन एक्शन के 100 वें साल के मौके पर नई पीढ़ी स्वतंत्रता संग्राम के इस एक्शन और इसके नायकों के बारे में जान सके। इसी मकसद से बुधवार को राज्य संग्रहालय की ओर से काकोरी के बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में पांच-पांच छात्रों को पुरस्कृत किया गया, जिसमें प्रथम स्थल पर नशीरा बानो रहीं। संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह की प्रेरणा, प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के मुकेश कुमार मेश्राम के मार्गदर्शन में निदेशक राज्य संग्रहालय डॉ. सृष्टि धवन के निर्देशन में निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता औ...