मऊ, अगस्त 9 -- मऊ। काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के समापन कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को बकवल स्थित नगर पालिका के कम्युनिटी हाल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर ने दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने अनेक देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। वहीं, लखनऊ में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया, जिसमें लोगों ने मुख्यमंत्री का सम्बोधन सुना। काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव का शुभारंभ गत वर्ष नौ अगस्त को हुआ था, जिसके 100 वर्ष पूर्ण होने पर शुक्रवार को समापन समारोह का मुख्य आयोजन लखनऊ में होने के साथ ही साथ जनपद स्तर पर भी हुआ। मुख्य विकास अधिकारी ने लोगों को काकोरी ट्रेन एक्शन के दौरान शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि कई वीर जवानों की शहाद...