गोरखपुर, अगस्त 9 -- चौरीचौरा/सरदारनगर, हिन्दुस्तान संवाद। सरदारनगर ब्लाक मुख्यालय पर शुक्रवार को काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि हरेंद्र यादव ने तिरंगा झंडा लेकर स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया और उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि चौरीचौरा धरती पर जन्म लेना किसी स्वर्ग से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों का आजादी में अहम योगदान रहा है। इस धरती को नमन करने से ही देश के प्रति कुछ और करने का जब्बा होता है। इस दौरान बीडीओ सरदारनगर श्यामलाल, एडीओ पंचायत राधेश्याम जायसवाल, एडीओ आईएसबी छोटेलाल यादव, आशीष यादव, सचिव राकेश ठाकुर, अखिल यादव, पीयूष कुमार, हीरालाल, राम कुंवर मौर्य, संजय सिंह आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...