बिजनौर, अगस्त 9 -- बिजनौर। सीडीओ पूर्ण बोरा के मार्ग निर्देशन में आजादी का अमृत काल महोत्सव के अंतर्गत काकोरी ट्रेन एक्शन की शताब्दी वर्षगांठ के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा नाट्य दीप फाउंडेशन धामपुर के सहयोग से विकास भवन सभागार में एक प्रेरणादायी देशभक्ति गीत संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्रांतिकारियों के त्याग व बलिदान को गीतों एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से स्मरण किया गया। शनिवार को कार्यक्रम का शुभारंभ स्वतंत्रता संग्राम के वीर सेनानियों पंडित राम प्रसाद 'बिस्मिल, अशफाक उल्ला खाँ, ठाकुर रोशन सिंह, चंद्रशेखर आजाद सहित उनके साथियों के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। कलाकार ललित सागर, सागर कुमार, प्रदीप कुमार, किरण राजपूत ने सरफरोशी की तमन्ना, ऐ वतन वतन मेरे, विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, मेरा रंग दे बसंती च...