हल्द्वानी, अगस्त 9 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। काकोरी कांड के 100 साल पूरे होने पर क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन व परिवर्तनकामी छात्र संगठन के सदस्यों ने शनिवार को प्रभात फेरी निकाली। प्रभातफेरी सरफरोसी की तमन्ना अब हमारे दिल में है गीत के साथ सुबह पांच बजे से मुखानी चौराह हल्द्वानी से दमवाढूंगा पनचक्की चौराहे तक निकली। इस दौरान हुई सभा में पछास के चन्दन ने कहा कि चंद वीर क्रांतिकारियों ने देश को बराबरी पर आधारित समाज बनाने और इसके लिए ब्रिटिश शासकों से आजादी हासिल करने के लिए इस घटना को अंजाम दिया। कार्लोस के टीआर पांडे ने कहा कि आजाद भारत में आज भी आम आदमी बदहाल है। हद तो यह है कि आज भी सरकार जाति-धर्म के नाम पर 'फुट डालो और राज करो' की तर्ज पर चल रही है। रियासत ने कहा कि आज शहीदों के सपनों का भारत बनाने और इन शहीदों के विचारों को जन...