मुरादाबाद, दिसम्बर 21 -- मुरादाबाद। स्टेशन रोड स्थित आर्य समाज में रविवार को काकोरी ट्रेन एक्शन के क्रांतिकारियों का बलिदान दिवस मनाया गया। पं. वीरेंद्र आर्य ने मथुरा प्रसाद आर्य की यज्ञमानी में वैदिक रीति से यज्ञ संपन्न कराया। इसके बाद मथुरा से आचार्य उदयवीर आर्य ने काकौरी के क्रांतिकारियों की बलिदानी गौरवगाथा को गीतों के द्वारा सुनाकर वातावरण देशभक्ति भावना से ओत-प्रोत कर दिया। मुख्य वक्ता मेजर डॉ़ राजीव ढल ने बताया कि प़ रामप्रसाद बिस्मिल महर्षि दयानंद सरस्वती के अनुयायी पूर्णानन्द से प्रेरित होकर देश की आजादी की क्रांति सम्मिलित हुए। इसके बाद महानगर के विद्यालयों के बच्चों की भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर प्रधान डा अभय श्रोत्रिय,डा राम मुनि,मंत्री रमेश सिंह आर्य एडवोकेट, ज्ञानेंद्र गांधी धवल दीक्षित ...