सहारनपुर, अगस्त 9 -- काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर शुक्रवार को शहर में भव्य तिरंगा रैली और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मंडलायुक्त कार्यालय से घंटाघर होते हुए गांधी पार्क तक बाइक और साइकिल सवारों की तिरंगा रैली को राज्यमंत्री जसवंत सैनी, नगर विधायक राजीव गुंबर और जिलाधिकारी मनीष बंसल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान गांधी पार्क में महात्मा गांधी एवं शहीदों की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित किए गए और 100 गुब्बारे उड़ाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्रधुन का वादन हुआ। इसके बाद जनमंच सभागार में लखनऊ के काकोरी शहीद स्मारक पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया। इस अवसर पर शहीद क्रांतिकारियों, स्वतंत्रता सेनानियों और सैनिकों के परिजनों को सम्मानित किया गया। स्पीक माईक के...