जौनपुर, अगस्त 9 -- जौनपुर, संवाददाता। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में क्रान्ति के अद्वितीय अध्याय काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगाठ के शताब्दी महोत्सव के समापन कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में किया गया। इस दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों और भूत पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया। सदस्य विधान परिषद बृजेश सिंह प्रिन्सू, जिलाध्यक्ष भाजपा पुष्पराज सिंह, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सहित अन्य गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्ज्वलित किया। एमएलसी ने प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होने प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। लखनऊ में आयोजित काकोरी महोत्सव के कार्यक्रम के सजीव प्रसारण को देखा गया। शताब्दी महोत्सव कार्यक्रम भूतपूर्व सैनिक कैप्टन अजीत पांडे, राजबहादुर पाल, केके. सिंह, लालचन्द मौर्य, संतोष कुमार यादव, देवेंद्र कुमार...