एटा, अगस्त 8 -- बीमारी से वृद्ध की मौत हो गई। दिल्ली में बैठे युवक ने पुलिस को हत्या की सूचना दे दी। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा है। हालांकि मामले में पुलिस को तहरीर नहीं मिली है। थाना निधौलीकलां के गांव धौलेश्वर निवासी राजवीर (70) को काफी दिनों से सांस (दमा) की बीमारी थी। गुरुवार को वृद्ध की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दिल्ली में बैठे साढ़ू के बेटे ने डायल-112 को कॉल कर सूचना दे दी। वृद्ध की हत्या की गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और थाना पुलिस को भी सूचना दे दी। निधौली कलां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा है। बेटा रवि ने बताया कि पिता को सांस की बीमारी थी। बीमारी से पिता की मौत हुई है। पुलिस के पहुंचने के बाद मौत का कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराने के लिए लिखा ...