सीतापुर, अगस्त 10 -- महमूदाबाद, संवाददाता। काकोरी कांड की शताब्दी वर्ष पूर्ण होने की पूर्व संध्या पर मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमैनिटीज साइंस एंड टेक्नोलॉजी के वसुधैव कुटुम्बकम सभागार में प्रदेश के पूर्व कार्यवाहक मुख्यमंत्री एवं महाविद्यालय संस्थापक डॉ. अम्मार रिजवी द्वारा काकोरी षडयंत्र के मुख्य अमर वीर बलिदानियों रामप्रसाद बिस्मिल, अशफ़ाक उल्ला खॉ, रोशन सिंह, चंद्रशेखर आजाद, सचींद्र नाथ सान्याल, राजेंद्र नाथ लाहिडी व जोगेश चंद्र चटर्जी समेत अन्य सभी वीर सपूतों के चित्र पर पुष्पार्चन किया। उन्होंने कहा कि काकोरी कांड भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटना थी। यह घटना हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन के क्रांतिकारियों द्वारा की गयी थी, जिसका मुख्य उद्देश्य ब्रिटिश सरकार के खिलाफ धन जुटाना व ब्रिटिश सरकार के प्रति विद्रोह ...