झांसी, दिसम्बर 19 -- स्मृति संस्था ने ''काकोरी काण्ड के अमर शहीद'' कार्यक्रम का आयोजन मण्डल आयुक्त बिमल कुमार दुबे के मुख्य आतिथ्य एवं अपर आयुक्त प्रियंका के विशिष्ठ आतिथ्य में किया गया। जिसमें छात्राओं व शिक्षिकाओं को काकोरी कांड के अमर क्रान्तिकारी की जानकारी का पत्रक (लीफ लेट) दिया गया। अध्यक्षता मोहन नेपाली ने की। लोकमान्य तिलक कन्या इण्टर कालेज में अमर शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों के तैल चित्रों से सजे सभागार में आयुक्त झांसी मण्डल बिमल कुमार दुबे ने स्वतंत्रता आन्दोलन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए अनुशासन, एकाग्रता एवं समय का हर पल उपयोग करना जरूरी है। मुख्य वक्ता पूर्व केन्द्रीयमंत्री प्रदीप जैन आदित्य, पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता कुंजबिहारी गुप्ता, डॉ. सुदर्शन शिवहरे, मधुर वर्मा, निलय जैन ने कहा कि अमर शहीद ...