रुद्रपुर, दिसम्बर 19 -- रुद्रपुर संवाददाता। काकोरी कांड के अमर शहीदों की स्मृति में शुक्रवार को शहीद अशफाक उल्ला खां पार्क खेड़ा कॉलोनी में श्रद्धांजलि सभा हुई। कार्यक्रम में शहीदों को पुष्प अर्पित कर क्रांतिकारी सलाम पेश किया गया। इसके बाद शहीदों की तस्वीरें हाथ में लेकर जोशीले नारों और क्रांतिकारी गीतों के साथ खेड़ा कॉलोनी में जुलूस निकाला गया। वक्ताओं ने कहा कि 9 अगस्त 1925 को हुए काकोरी कांड ने स्वतंत्रता आंदोलन को नई ऊर्जा दी। बिस्मिल, अशफाक, राजेंद्रनाथ लाहिड़ी और ठाकुर रोशन सिंह ने सांप्रदायिक सौहार्द और देशप्रेम की मिसाल कायम की। वक्ताओं ने मौजूदा दौर में सांप्रदायिकता, महंगाई, बेरोजगारी और मजदूर-किसानों पर हमलों का विरोध करते हुए जनता से एकजुट संघर्ष का आह्वान किया। इस दौरान इंकलाबी मजदूर केंद्र के कैलाश भट्ट, डॉल्फिन मज़दूर संगठन...