अंबेडकर नगर, अगस्त 8 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। स्वतंत्रता संग्राम की गौरवशाली इतिहास की स्वर्णिम गाथा काकोरी ट्रेन एक्शन की स्मृति में लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए प्रेरणादायी उद्बोधन को उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों ने सुना। काकोरी कांड के अमर क्रोतिकारियों के बलिदान, साहस और राष्ट्रप्रेम को स्मरण करते हुए मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि उनका त्याग आने वाली पीढ़ियों के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे आजादी के इन सपूतों के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान दें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने काकोरी के अमर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि उनका आदम्य साहस, त्याग और राष्ट्रभक्ति सदैव पे्ररणादायी...