बुलंदशहर, अगस्त 11 -- जिला स्वतंत्रता संग्राम सैनानी कल्याण परिषद ने काकोरी कांड के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। जिला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कल्याण परिषद के अध्यक्ष एवं आजाद हिंद फौज के सेनानी चौधरी महावीर सिंह एवं सचिव पीके शर्मा ने काकोरी कांड के अमर शहीदों को श्रद्धांजली अर्पित की। पीके शर्मा ने बताया कि 9 अगस्त 1925 को लखनऊ से 16 किलोमीटर दूर काकोरी रेलवे-स्टेशन परेक्रांतिकारियों ने अंग्रेजों के खजाने पर अपना कब्जा जमाया था। इस कांड में पंडित राम प्रसाद बिस्मिल के नेतृत्व में अशफ़ाक उल्ला खान, ठाकुर रोशन सिंह, राजेंद्र लेहड़ी, मनमथनाथ गुप्त, शचीन्द्रनाथ बख्शी, अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद सहित 20 क्रांतिकारी शामिल थे। काकोरी कांड में मनमथनाथ गुप्त ने ट्रेन में गोली चला दी थी, जिससे गार्ड की मौत हो गई थी। मनमथनाथ गुप्त क्योंकि 18 साल से क...