लखनऊ, जून 14 -- एफसीआई उपकेंद्र के तहत सुबह साढ़े नौ बजे 33 हजार की अंडरग्राउंड केबल में फाल्ट आ गया, जिससे बुद्धेस्वर विहार,आदर्श विहार, पिंक सिटी, सलेमपुर पतौरा, नरौना,भलिया सहित दर्जनों गांव की आपूर्ति ध्वस्त हो गई। लगभग बारह बजे फाल्ट सही होने के बाद आपूर्ति बहाल हुई। शकुंतला उपकेंद्र के तहत कुंदन विहार में गुरुवार रात एक बजे लाइट चली गई। सात घंटे बाद बहाल हुई तो एक घंटे तक बिजली आई। फिर नौ बजे चली गई। छह घंटे बाद लगभग तीन बजे आपूर्ति बहाल हुई, लेकिन लो वोल्टेज की समस्या बनी रही। जिससे कुंदन विहार,माया पुरम, डिप्टी खेडा, पिंक सिटी फेस 2 सहित अन्य आसपास के उपभोक्ताओं को बिजली और पानी की समस्या का सामान करना पड़ा। दुबग्गा उपकेंद्र के तहत छंदोईया, फिरदौस कॉलोनी, अंधे की चौकी,महिपतमऊ आदि इलाकों में बिजली की आवाजाही से लोगों को भीषण गर्मी और...