लखनऊ, अगस्त 7 -- लखनऊ। काकोरी एक्शन वर्षगांठ समारोह शुक्रवार को होगा। ऐसे में समारोह की तैयारियां परखने के लिए कमिश्नर, डीएम समेत अन्य अधिकारी गुरुवार को काकोरी पहुंचे। यहां पर शहीद स्मारक में होने वाले कार्यक्रमों के लिए की जा रही तैयारियां, सजावट का जायजा लिया। बारिश में कमिशनर डॉ. रोशन जैकब, डीएम विशाख जी यहां पहुंचे। मौके पर सभी तैयारियां अंतिम चरण में पाई गईं। वर्षा का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहने के पूर्वानुमान को देखते हुए इन अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल पर जल निकासी के लिए पम्प और जेनसेट की व्यवस्था करने को कहा। निरीक्षण में सीडीओ अजय जैन, एडीएम सिटी पूर्व महेन्द्र पाल सिंह, एडीएम एफआर राकेश सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...