वाराणसी, दिसम्बर 19 -- वाराणसी। स्वतंत्रता आंदोलन के स्वर्णिम अध्याय काकोरी एक्शन को समर्पित दास्तानगोई 'दास्तान-ए-अशफाक' का प्रस्तुतिकरण इप्टा वाराणसी के सहयोग से शहर में चार स्थानों पर किया जाएगा। यह दास्तान देशप्रेम, दिलेरी और बहादुरी के उस जज्बे को सामने लाती है, जिस पर हर भारतीय को गर्व है। यह जानकारी लखनऊ के सुप्रसिद्ध दास्तानगो शहजाद रिजवी और फजाना मेंहदी ने शुक्रवार को बुलानाला स्थित होटल में प्रेस कांफ्रेंस कर दी। उन्होंने कहा कि दास्तानगोई की परंपरा अत्यंत प्राचीन है और स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान किस्सागोई ने जनता को जागरूक करने और अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ एकजुट करने में अहम भूमिका निभाई। शहजाद रिजवी ने बताया कि हमारे पूर्वजों ने किस्सागोई के माध्यम से देशभक्ति का जज्बा भरा। इस दौरान इप्टा वाराणसी की अध्यक्ष प्रतिमा सिन्हा, संरक...