लखनऊ, अगस्त 5 -- काकोरी ट्रेन एक्शन की 101वीं वर्षगांठ अब इस बार 9 की जगह 8 अगस्त को मनाई जाएगी। इसकी वजह यह है कि 9 तारीख को रक्षा बंधन का पर्व है। इस महत्वपूर्ण आयोजन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए डीएम विशाख जी ने मंगलवार को काकोरी के बाजनगर स्थित शहीद स्मारक स्थल का दौरा किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य पंडाल, शहीद मंदिर, अभिलेख प्रदर्शनी और पौधरोपण स्थल का जायजा लिया। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि तैयारियां निर्धारित समय से पहले पूरी कर ली जाएं। जिलाधिकारी ने नगर पंचायत काकोरी के अधिशासी अधिकारी को कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई, चूने का छिड़काव और घास कटाई के निर्देश दिए। साथ ही पहुंच मार्गों और स्थल की आवश्यक मरम्मत का काम भी समय पर पूरा करने को कहा गया। मुख्य चिकित्सा ...