लखनऊ, अगस्त 4 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता आजादी का जश्न और काकोरी एक्शन के शहीदों को श्रद्धांजलि की तैयारियां शुरू हो गई हैं। कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में सोमवार को तैयारियों की समीक्षा बैठक हुई। इस बैठक में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस और 9 अगस्त को काकोरी एक्शन की 101वीं वर्षगांठ की तैयारियों पर चर्चा हुई। कमिश्नर ने 15 अगस्त के कार्यक्रमों को पारंपरिक और भव्य बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आजादी की वर्षगांठ को एक उत्सव के रूप में मनाया जाए। कार्यक्रमों में समाज के हर वर्ग की भागीदारी हो। नगर निगम को साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने, नालियों की सफाई करने और भवनों, बेंचों व डिवाइडर की पुताई का कार्य अच्छे से करने का निर्देश दिया गया। साथ ही ग्राम पंचायतों और नगर पंचायतों से आने वाले लोगों को तिरंगा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। क...