हाथरस, अप्रैल 21 -- हाथरस। साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था ब्रज कला केंद्र के तत्वावधान में रविवार को निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जांच शरीर का आयोजन काका स्मारक समिति ट्रस्ट कार्यालय मुरसान गेट ओढपुरा पर हुआ। शिविर में 78 मरीजों की जांच की गई। शिविर का शुभारंभ काका हाथरसी की प्रतिमा पर अतिथियों एवं कार्यक्रम संयोजकों ने माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम का उद्घाटन ब्रज कला केंद्र के अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य एवं विदेश के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर जयेश कुमार ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम संयोजक सिद्धांत मुद्गल एवं बादल दीक्षित ने उद्घाटन कर्ता चंद्रगुप्त विक्रमादित्य एवं डॉक्टर जयेश कुमार व काका स्मारक समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष शरद अग्रवाल एवं ब्रज कला केंद्र की राष्ट्रीय संयुक्त सचिव आशु कवि अनिल बोहरे, कवियत्री मीरा दीक्षित,मनु दीक्...