कानपुर, दिसम्बर 7 -- काकादेव में इलेक्ट्रोल पीने के बाद तबीयत बिगड़ने से चार वर्षीय मासूम की मौत हो गई जबकि मां और एक वर्षीय भाई की हालत खराब हो गई। उनका प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है। हालांकि पुलिस जहरीला पदार्थ खाने की बात कह रही है। पुलिस ने सैंपल जांच के लिए भेजा है। शास्त्री नगर निवासी आशू राजपूत दोना पत्तल बनाने के कारखाने में काम करते हैं। परिवार में पत्नी मोनी और चार वर्षीय बेटा कृष्णा है। आशू ने बताया कि दो दिन से पत्नी को उल्टी व दस्त आ रहे थे। इस दौरान में पास के डॉक्टर से दवा ला रहे थे। शनिवार को ड्यूटी जाने से पहले उन्होंने पत्नी को पास की परचून की दुकान से इलेक्ट्रोल लाकर दिया। इसके बाद वह ड्यूटी चले गए। कुछ देर बाद पत्नी का फोन आया कि उसने बताया कि इलेक्ट्रोल कड़वा रहा था। उन्होंने बेटे और एक वर्षीय भतीजे गगन के जिद क...