नैनीताल, मई 26 -- गरमपानी। वट सावित्री पूजा के अवसर पर सोमवार को काकड़ीघाट स्थित कैंची मंदिर में महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह से ही मंदिर परिसर में महिलाएं पूजा-अर्चना करती नजर आईं। काकड़ीघाट समेत सुयालबाड़ी, नावली, मनरसा, सुयालखेत, ढोकाने, सिरसा आदि क्षेत्रों से बड़ी संख्या में महिलाएं मंदिर में पहुंचीं। श्रद्धालुओं ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ वट वृक्ष की पूजा कर व्रत का संकल्प लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...