मुजफ्फर नगर, अगस्त 30 -- थाना क्षेत्र के गांव काकड़ा में एक किसान के यहां नौकरी कर रहे नौकर ने परिवार में गृह क्लेश के चलते गांव के ही निकट अमरूद के बगीचे में पेड़ पर लटक कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। थाना क्षेत्र के गांव का काकड़ा निवासी यशपाल किसान के यहां आसाम के गांव बेल सली निवासी पीटर पुत्र जो निवासी जिलसुना नौकरी कर खेती बाड़ी का कार्य करता आ रहा था। शुक्रवार की सुबह के समय जब ग्रामीण अपने खेतों पर कार्य करने जा रहे थे तो ग्रामीणों ने देखा कि गांव के निकट अमरूद के बगीचे में एक पेड़ पर एक युवक का शव लटका हुआ है, जिसके बाद ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई और ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर थाना प्रभारी मोहित चौधरी मौके पर पहुंचे और नौकर के मालिक को मौके पर बुलाकर मामले की जानकारी ली। इस दौरान नौकर के मालिक ने पुलिस ...