मुजफ्फर नगर, नवम्बर 19 -- क्षेत्र के गांव काकड़ा निवासी खिलाड़ी पुनीत बालियान के पिता जितेंद्र सिंह का अचानक से निधन हो जाने से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई और उनके आवास पर सैकड़ों लोगों की शोक प्रकट करने को लेकर भीड़ जमा हो गई । क्षेत्र के गांव काकड़ा निवासी इंडिया रोइंग प्लेयर के खिलाड़ी पुनीत बालियान के पिता जितेंद्र सिंह का बुधवार को अचानक से हृदय गति रुकने के कारण मौत हो गई जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया परिजनों ने मामले की जानकारी खिलाड़ी पुनीत बालियान को दी। जिसके बाद पुनीत बालियान अपने गांव काकड़ा के लिए रवाना हो गए वहीं निधन की सूचना के बाद उनके आवास पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...