रांची, मई 10 -- खलारी निज प्रतिनिधि। ऑल इंडिया एससी एसटी बीसी एंपलाईज कोऑर्डिनेशन काउंसिल के कोल इंडिया अध्यक्ष सह सीसीएल महामंत्री बृजकिशोर पासवान ने शनिवार को एनके पिपरवार क्षेत्र का दौरा किया। इस क्रम में उन्होंने एनके एरिया के महाप्रबंधक डी. के गुप्ता और पिपरवार एरिया के क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक नागेश कुमार गोपाल से मुलाकात की और एससी, एसटी,ओबीसी के प्रमोशन रोस्टर,बैकलॉग सहित अन्य विषयों पर चर्चा की और उनका जल्द निदान करने का आग्रह किया, जिसपर दोनों पदाधिकारी ने सहमति जताई। इस बैठक में उनके साथ पिपरवार सचिव रतन लाल, एस. डी.राम,दिलीप गंझू ,दिलीप पासवान,राघवेंद्र पासवान,राज कुमार दास,मो.रिजवान दीपक मंडल, संजय कुमार आदि लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...