खगडि़या, मार्च 7 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा अनुशंसित प्रधान शिक्षक, प्रधानाध्यापक व टीआरई थ्री अंतर्गत चयनित विद्यालय अध्यापकों की काउंसिलिंग जिला स्तर पर 18 मार्च से होगी। साथ ही सक्षमता टू उत्तीर्ण के बचे शिक्षकों की भी काउंसलिंग का मौका दिया गया है। वैसे शिक्षकों की काउंसिलिंग में भाग लेने का मौका दिया गया है, जो पूर्व में शामिल नहीं हो सके थे या फिर किसी तकनीकी समस्या के कारण काउंसिलिंग की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी थी। इन्हें अंतिम मौका दिया गया है। जानकारी के अनुसार प्रधान शिक्षक कक्षा एक से पांचवीं व प्रधानाध्यापक कक्षा नौवी से दशवीं के लिए काउंसिलिंग 18 मार्च को होगी। वहीं टीआरई थ्री कक्षा एक से पांचवीं व कक्षा छह से आठवीं के लिए काउंसिलिंग 19 मार्च को होगी। साथ ही टीआरई थ्री अंतर्गत विद्यालय अध्यापक कक्षा...