बस्ती, मई 20 -- बस्ती, निज संवाददाता। चालकों की कमी से जूझ रहे रोडवेज प्रशासन ने सेवायोजन पोर्टल के जरिये चालकों की भर्ती करा रहा। एकदिवसीय शिविर में तीन चालक भर्ती हुए, जबकि अभी 58 चालकों की कमी है। मानक के अनुसार चालक नहीं होने के कारण कई बसों के पहिये थम जा जा रहे हैं। बस्ती रोडवेज डिपो को वर्तमान में 231 चालक की जरूरत है। सृजित पद के अनुसार चालक नहीं हैं। यहां 170 चालक ही तैनात हैं। रिक्त 61 पद पर तैनाती होनी है, जिसमें तीन की तैनाती संविदा के आधार पर हुई है। चालकों की कमी के कारण संचालन व्यवस्था पर असर पड़ रहा। वहीं चालकों को भी अवकाश लेने में परेशानी होती है। रोस्टरवार ड्यूटी करने में भी समस्या आती है। ऐसे में एआरएम आयुष भटनागर ने संविदा के आधार पर चालकों की भर्ती प्रक्रिया को पूरा कर रहे हैं। एआरएम ने बताया कि चालकों की कमी पूरा कर...