पीलीभीत, मई 21 -- एसके पब्लिक स्कूल में बालिका काउंसिलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। बच्चों ने प्रतिभाग किया। सर्वप्रथम बच्चों को बालिका स्वास्थ्य, बालिकाओं को विभिन्न चुनौतियों से उभरने के तौर तरीके, सरकार द्वारा बालिकाओं को दी जाने वाली सुविधायें आदि के बारे में जानकारी दी गयी। कार्यशाला में प्रशिक्षिका ईरम खान, भावना थापा, पूजा शुक्ला द्वारा छात्राओं को शैक्षणिक, सामाजिक, भावनात्मक और कैरियर विकास, बालिका स्वास्थ्य आदि की जानकारी दी गयी, जिसमें अलग-अलग समूहों के माध्यम से छात्राओं को चुनौतियों से उबरने, उनका मुकाबला करने के कौशल विकसित करने और अपनी पूरी क्षमता तक पहुँचने में मदद के तौर तरीके के बारे में जानकारी दी गयी। काउंसिलिंग कार्यशाला में 9वीं और 12वीं के छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रशिक्षकों ने बताया कि बच्चों के लिए ल...