रांची, अगस्त 13 -- रांची। मेडिकल प्रवेश परीक्षा-नीट के पहले चरण की काउंसिलिंग में गोल इंस्टीट्यूट के छात्रों ने शानदार सफलता हासिल की है। गोल के कई छात्रों ने देश के शीर्ष 10 मेडिकल कॉलेजों में अपनी जगह बनाई है। इंस्टीट्यूट के 30 से अधिक छात्रों को एम्स में प्रवेश मिला है। 3 छात्रों का चयन मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज दिल्ली में हुआ, 2 छात्रों को लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज दिल्ली में तथा 2 छात्रों को वीएमएमसी सफदरजंग में स्थान मिला है। इसके अलावा कई छात्रों को बीएचयू, एएमयू और अन्य शीर्ष मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश प्राप्त हुआ है। प्रबंध निदेशक बिपिन सिंह ने कहा कि यह उपलब्धि हमारे छात्रों की मेहनत, अनुशासन और गोल की सटीक रणनीति का परिणाम है। सहायक निदेशक रंजय सिंह और आरएंडडी हेड आनंद वत्स ने सभी सफल छात्रों को बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...