भागलपुर, नवम्बर 22 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। जिला शिक्षा कार्यालय में डीएलएड डिग्री के आधार पर नियुक्त प्राथमिक 50 से ज्यादा शिक्षकों की काउंसिलिंग पूरी हुई है। इसमें से एक अभ्यर्थी के पास बीपीएससी परीक्षा का मूल प्रवेश पत्र नहीं था। साथ ही कुछ अभ्यर्थियों के दस्तावेजों के मिलान में त्रुटि मिली है। संदेह के आधार पर उन अभ्यर्थियों को मूल कॉपी और दस्तावेजों में सुधार के लिए कहा गया है, ताकि दोबारा से उनके मामलों को देखा जा सके। शुक्रवार को भी शिक्षा विभाग को एक अभ्यर्थी का स्लॉट मिला था। उसकी काउंसिलिंग पूरी कराई गई। कुछ ऐसे अभ्यर्थी शिक्षा कार्यालय पहुंचे थे, जो गुरुवार को काउंसिलिंग में नहीं पहुंच सके थे। ऐसे अभ्यर्थी डीपीओ स्थापना अमरेंद्र कुमार पांडेय से मिले। उन्होंने अभ्यर्थियों से कहा कि मुख्यालय से निर्देश के बाद उनकी कउंसिलिं...