बिजनौर, अगस्त 26 -- स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कोटे से एमबीबीएस में प्रवेश लेना चाह रहा एक अभ्यर्थी कागजात दिखाने में नाकाम रहा। इसके चलते प्रवेश दिए बिना उसे काउंसिलिंग से वापस लौटा दिया गया। प्रथम चरण के अंतिम दिन तक मेडिकल कॉलेज में 84 प्रवेश हो चुके हैं। महात्मा विदुर स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में मंगलवार को प्रथम चरण की काउंसिलिंग का अंतिम दिन था। एक विद्यार्थी को प्रवेश दिए बिना वापस भेज दिया गया। काउंसिलिंग कमेटी ने सदस्यों ने बताया कि एक विद्यार्थी 19 अगस्त 2025 को आया था। उसके एक परिजन द्वारा बिना बताए कमेटी के सदस्यों की प्रवेश प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्ड करने के प्रयास भी किया गया। बाद में बिना बताए ही चला गया। मंगलवार को उस विद्यार्थी ने ओरिजिनल दस्तावेज चोरी होने की बात कही। दरअसल, विद्यार्थी स्वतंत्रता सेनानी कोटे से...