दरभंगा, जुलाई 1 -- दरभंगा। टीआर थ्री के तहत चयनित शेष अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग में 30 जून को शिक्षा भवन में आवंटित 524 अभ्यर्थियों में से मात्र सात अभ्यर्थी काउंसिलिंग में पहुंचे। अब तक किसी कारण से काउंसिलिंग नहीं करा सके बिहार लोक सेवा आयोग से चयनित अभ्यर्थियों के लिए काउंसिलिंग जिला स्तर पर करमगंज स्थित शिक्षा भवन परिसर में 30 जून सोमवार को सुबह नौ से शाम पांच बजे तक निर्धारित किया गया था, लेकिन इस काउंसलिंग में मात्र सात अभ्यर्थी ही पहुंच सके। इस काउंसिलिंग के लिए प्रतिनियुक्ति नोडल अधिकारी डीपीओ नवीन कुमार ठाकुर, डीपीओ मो. जमाल मुस्तफा आदि पूरे दिन शिक्षा भवन में इस काउंसिलिंग को लेकर डटे रहे, लेकिन अभ्यर्थी नदारत रहे। मात्र सात अभ्यर्थियों के पहुंचने से विभाग हैरान रहा कि आखिर अभ्यर्थी क्यों नहीं आए, जबकि काउंसिलिंग के लिए मात्र एक...