लखीमपुरखीरी, नवम्बर 16 -- लखीमपुर, संवाददाता। घरेलू हिंसा, साझी गृहस्थी में निवास और पति-पत्नी के बीच चल रहे मामले विघटन तक पहुंच गए। मामला पुलिस तक पहुंचा तो एसपी के निर्देश पर काउंसिलिंग कराई गई। महिला थानाध्यक्ष, काउंसलर कय्यूम जरवानी ने दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा के उत्पीड़न, साझी गृहस्थी में निवास को लेकर उत्पन्न होने वाली समस्याओं के प्रार्थनापत्रों में काउंसलिंग की। लहरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली अनीता ने पति के खिलाफ शराब पीकर मारपीट करने का आरोप लगाया। काउंसलिंग के बाद दोनों फिर साथ रहने को राजी हुए। कुल 15 मामलों की काउंसलिंग की गई। इसमें 10 जोड़े फिर एक साथ रहने को राजी हुए इनको विदा किया गया। वहीं पांच मामलों में पति-पत्नी के बीच अत्यधिक मनमुटाव होने के कारण पक्षकारों को सोचने का समय दिया गया है। इस दौरान महिला आ...