प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 9 -- परिवार परामर्श केन्द्र पर शुक्रवार को काउंसिलिंग में दंपती साथ रहने को राजी हो गए। कोतवाल अवन कुमार दीक्षित ने परिवार परामर्श केन्द्र पर काउंसलर डॉ. सुरेश चन्द्र जायसवाल, डॉ. विद्या जायसवाल की मौजूदगी में महीनेभर से चल रहे दंपती के विवाद की सुनवाई की। ताजपुर सरियावां निवासी युवती कहना था कि उसका पति उसे खाना खर्चा नहीं देता, नशे में उसे मानसिक, शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता है। काउंसिलिंग टीम ने समझाया तो दोनों एक साथ रहने को तैयार हो गए। इस दौरान एक और दंपती साथ रहने को राजी हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...