मुजफ्फरपुर, सितम्बर 26 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मुशहरी थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने कचहरी परिसर में काउंसिलिंग के दौरान पत्नी पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में शुक्रवार को उसने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें पत्नी व उसके परिवार के अन्य सदस्यों को नामजद किया है। थाने में दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने बताया है कि मारपीट के दौरान आरोपितों ने उसपर जानलेवा हमला भी किया। इस दौरान तीन हजार रुपये नकद और सोने की चेन व अंगूठी भी छीन ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...