पटना, फरवरी 14 -- रागिनी देवी (बदला हुआ नाम) की उम्र 53 वर्ष है। वह 55 साल के पति से तलाक चाहती हैं। रागिनी देवी ने अपने आवेदन में पति की ओर से मारपीट करने का आरोप लगाया है। कई बार इस तरह की घटना होने के बाद उसने अब तलाक के लिए आवेदन दिया है। यह केस करने वाली रागिनी देवी केवल एक नहीं है, बल्कि आये दिन इस तरह के केस आते हैं। पिछले एक साल में महिला हेल्पलाइन के पास कई ऐसे केस आये हैं जिसमें दंपती की उम्र 50 साल के ऊपर है। एक साथ लंबे समय तक रहने के बाद अब दोनों साथ में नहीं रहना चाहते हैं। बता दें कि राज्य के सखी वन स्टॉप सेंटर यानी महिला हेल्पलाइन में अधिक उम्र वालों के बीच का झगड़ा पहुंच रहा है। इस एक साल की बात करें तो राज्य भर से 66 मामले केवल ग्रे तलाक (50 साल से अधिक उम्र वाले) के आए हैं। इसमें कहीं पति तो कहीं पत्नी तलाक लेना चाह रही...