संभल, फरवरी 16 -- रिजर्व पुलिस लाइन परिसर में शनिवार को पुलिस परिवार परामर्श सुलह समझौता केंद्र की बैठक हुई। सुबह साढ़े दस बजे करीब महिला सेल प्रभारी निरीक्षक पूनम आनंद की देखरेख में हुई काउंसिलिंग में 42 पत्रावलियों पर सुनवाई की गई। इसमें 10 जोड़ों के बीच मतभेदों को दूर कर आपस में मिलाया गया। काउंसलर लवमोहन वार्ष्णेय एडवोकेट ने बताया कि काउंसिलिंग के दौरान 42 पत्रावलियों पर सुनवाई करते हुए 17 पत्रावलियों का निस्तारण किया गया। इसमें 10 जोड़ो को मिलाया गया, जबकि सात मामलों में आवेदकों के बल न देने तथा विभिन्न न्यायालयों में मामला विचाराधीन होने पर बंद किया गया। इस दौरान काउंसलर अखिलेश अग्रवाल समेत कंचन माहेश्वरी, बबीता शर्मा तथा कांस्टेबिल शहजाद मलिक व उषा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...