लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 7 -- लखीमपुर, संवाददाता। एसपी के निर्देश पर महिला थानाध्यक्ष शिल्पी शुक्ला, काउंसलर कुसुम गुप्ता, कय्यूम ज़रवानी व नीति गुप्ता ने महिला उत्पीड़न मामलों की आई शिकायतों की सुनवाई करते हुए दोनों पक्षों की काउंसिलंग की। इसमें दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा उत्पीड़न, साझी गृहस्थी में निवास को लेकर उत्पन्न होने वाली समस्याओं के 15 मामलों में सुनवाई की गई। महिला आरक्षी सुमन लता, बबली पवार, सारिका चौहान के सहयोग से आठ जोड़े पति-पत्नी आपसी मतभेद भुलाकर फिर एक साथ रहने को राजी हुए। इनकी विदाई कराई वहीं पांच मामले ऐसे थे जिसमें पति-पत्नी में अत्यधिक मनमुटाव होने के कारण दोनों पक्षों की सहमति से सोचने का समय दिया गया। दो मामले न्यायालय में लम्बित होने के कारण न्यायालय आदेशित करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...