बाराबंकी, अगस्त 14 -- बाराबंकी। महिला थाना व महिला परामर्श केंद्र की पहल से एक वैवाहिक विवाद का समाधान निकल आया। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देश पर चल रही इस पहल के अंतर्गत आज पति-पत्नी अपने पारिवारिक विवाद के समाधान के लिए केंद्र पहुंचे थे। महिला थाना प्रभारी और काउंसलरों ने दोनों पक्षों की बातें ध्यानपूर्वक सुनीं और आपसी सहमति से सुलह-समझौता कराया। दोनों ने एक साथ रहने का निर्णय लिया। दंपति की कुशलक्षेम पूछने के लिए 15 दिन बाद पुन: बुलाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...