बेगुसराय, सितम्बर 10 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। तेजी से बढ़ रहे आत्महत्या की समस्या पर रोकथाम, जागरूकता बढ़ाने और लोगों को जीवन की ओर प्रेरित करने के उद्देश्य से बुधवार को जिले के विभिन्न स्कूल, कॉलेज व शिक्षण संस्थानों में वर्ल्ड सुसाइड प्रिवेंशन डे मनाया गया। वक्ताओं ने कहा कि आत्महत्या रोकी जा सकती है, अगर समय रहते मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दिया जाए। भावनात्मक सहारा दिया जाए और जरूरत पड़ने पर काउंसलिंग व चिकित्सा उपलब्ध कराई जाए। स्वास्थ्य विभाग की ओर से शहर के आर्यभट्ट में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में 80 से अधिक इंटर के छात्र-छात्राओं से लेकर अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए। जिला गैर संचारी रोग अधिकारी- सह- नोडल अधिकारी जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम डॉक्टर संजय सिंह के द्वारा बच्चों को आत्महत्या के रोकथाम के बारे में विस्तृत जानकारी दी...