लखीमपुरखीरी, जून 2 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। शहाबुद्दीनपुर अजान स्थित रानी लक्ष्मी बाई कन्या इण्टर कॉलेज में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और जिला सेवायोजना की ओर से विधिक साक्षरता शिविर और कैरियर काउसलिंग की संयुक्त गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि अपर जिला जज, सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण वीरेंद्र नाथ पांडेय, एसडीएम विनोद कुमार गुप्ता, प्रभारी रोजगार अधिकारी साक्षी डागुर व प्रो.डॉ. एससी मिश्र द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र सम्मुख दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। जिसमें विशेष आमंत्रित अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष ऑल इंडिया एनपीएस एम्पलाइज फेडरेशन डॉ.मंजीत सिंह पटेल भी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि एसडीएम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के कमजोर वर्ग के लोगों को कानून के प्रति जागरूक बनाने में विधि के विद्यार्थियों की महत्वपूर्ण...