बक्सर, अप्रैल 10 -- ग्राम कचहरी सचिव प्रमाण पत्रों की जांच के लिए पांच टीम हुई गठित संबंधित ग्राम कचहरी में ही लिया जाएगा योगदान बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। ग्राम कचहरी सचिव के पद पर काउंसलिंग-सह-नियोजन प्रक्रिया को लेकर शुक्रवार यानी आज कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सभाकक्ष में सुबह नौ बजे अभ्यर्थियों के शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, अभिलेख आदि की जांच की जाएगी। डीएम अंशुल अग्रवाल के निर्देश पर गुरूवार को इस संबंध में जिला पंचायत राज पदाधिकारी विद्यानाथ पासवान ने प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी व कर्मियों के साथ कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में ब्रीफिंग की। बताया कि शैक्षणिक प्रमाण पत्रों, अभिलेखों व अन्य प्रमाण पत्रों की जांच व सत्यापन कार्य के लिए 05 (पांच) टीम का गठन किया गया है। यह टीम कोडबकेट टीम के साथ समन्वय स्थापित कर अभ्यर्थियों का शैक्षणिक प्रमाण पत्र,...