कटिहार, मार्च 20 -- कटिहार, एक संवाददाता। बुधवार को सदर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित डीआरसीसी भवन में काउंसलिंग कराने आई एक शिक्षिका बेहोश हो गई । स्थानीय प्रशासनिक कर्मी और उसके परिजनों के द्वारा सदर अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया है । बताया जाता है कि बीपीएससी परीक्षा पास करने वाली उत्तर प्रदेश के गाजीपुर निवासी सुधा यादव बुधवार को काउंसलिंग के लिए कटिहार पहुंची थी । काउंसलिंग के क्रम में ही अचानक वह बेहोश होकर गिर गई । इसके बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है । शिक्षिका की स्थिति दूसरे से बाहर बताई जा रही है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...