लखीमपुरखीरी, सितम्बर 1 -- लखीमपुर, संवाददाता। महिला थाने की प्रभारी निरीक्षक शिल्पी शुक्ला ने काउंसलरों के सहयोग से 10 परिवारिक विवादों में सुलह का प्रयास किया। छह जोड़े मतभेद भुलाकर रहने को राजी हुये। इनकी विदाई कराई गई। एसपी संकल्प शर्मा के निर्देशन में महिला थाना की प्रभारी निरीक्षक शिल्पी शुक्ला, काउंसलर कय्यूम ज़रवानी ने दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा के उत्पीड़न, साझी गृहस्थी में निवास को लेकर उत्पन्न होने वाली समस्याओं के 10 मामलो की सुनवाई की। 6 जोड़े पति-पत्नी की विदाई कराई गई है। वही चार मामले ऐसे थे जिसमें पति-पत्नी में अत्यधिक मनमुटाव था उन्हें सोचने समझने के लिए दोनों पक्षों की सहमति से समय दिया गया है। इस दौरान आरक्षी सुमन लता, बबली पवार व सारिका चौहान का सहयोग रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...