लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 1 -- लखीमपुर, संवाददाता। दहेज उत्पीड़न,घरेलू हिंसा के उत्पीड़न, साझी गृहस्थी में निवास को लेकर उत्पन्न होने वाली समस्याओं के प्रार्थनापत्रों में परिवारों को बिखरने से रोकने के लिए काउंसलरों ने पति-पत्नी की काउंसिलंग की। 13 मामलों की सुनवाई करते हुए पांच जोड़े फिर से एक साथ रहने को राजी हुए उनकी विदाई कराई गई। एसपी संकल्प शर्मा के निर्देशन में महिला थाना प्रभारी निरीक्षक शिल्पी शुक्ला, काउंसलर नीति गुप्ता ने काउंसलरों के सहयोग से 13 मामलों की सुनवाई की। दोनों पक्षों की शिकायतों को सुना। सुलह समझौता का प्रयास किया। इसमें से पांच जोड़े की विदाई कराई गई है। पांच मामले ऐसे थे पति-पत्नी में अत्यधिक मनमुटाव था दोनो को सोचने का और समय दिया गया। तीन मामले न्यायालय में लम्बित होने के कारण न्यायालय का निर्णय होगा। इस दौरान महिला...