लखीमपुरखीरी, नवम्बर 3 -- घरेलू उत्पीड़न सहित पति-पत्नी के बीच चल रहा विवाद पुलिस तक पहुंचा तो एसपी संकल्प शर्मा के निर्देश पर काउंसलिंग कराकर परिवारों को बिखरने से बचाने का प्रयास चल रहा है। इसी कड़ी में रविवार को दोनों पक्षों को बुलाकर काउंसलिंग की गई। मतभेद भुलाकर फिर से एक साथ रहने को राजी हुए जोड़ों की विदाई कराई गई। महिला थाना प्रभारी निरीक्षक शिल्पी शुक्ला, काउंसलर कुसुम गुप्ता, क्षमा टंडन, कय्यूम ज़रवानी व नीति गुप्ता ने दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा के उत्पीड़न, साझी गृहस्थी में निवास को लेकर आई शिकायतों में दोनों पक्षों को बुलाकर काउंसिलिंग की गई। एक गांव में रहने वाली महिला ने ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया। महिला आरक्षी सारिका चौहान ने दोनों पक्षों को थाने पर बुलाकर काउंसलर के समक्ष उपस्थित कराकर काउंसलिंग कराई। इस पर द...